BEST मौसम देखने वाला Apps [DOWNLOAD]

0

क्या आप भी जानना चाहते है कल का मौसम कैसा होने वाला है? क्या आपको भी अगले हफ्ते के मौसम की पूरी जानकारी चाहिए? और इसीलिए आपको आपको मौसम देखने वाला apps download करना है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आएं हैं।

आज मैं आपको मौसम देखने वाला apps के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिससे अगर आप कहीं सफर पर जा रहे है तो पहले ही आपको मौसम का अंदाज़ा हो जाये। वैसे भी दोस्तों हमारे देश मे मौसम कब बदलता है इसका अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल हैं।

मौसम देखने वाला apps

लेकिन दोस्तों मौसम का अनुमान मौसम विभाग द्वारा पहले से ही लगा लिया जाता है जिससे अगर हमें कहीं दूर जाने के लिए निकलना है तो पहले ही मौसम का हाल चेक कर सकते है। इसके लिए हमें मौसम देखने वाला apps की ज़रूरत पड़ेगी जो इस पोस्ट के माध्यम से पूरी होने वाली है।

पहले से मौसम का अंदाज़ा हवा की रफ्तार और setelite द्वारा लगाया जाता है इसके पीछे काफी विज्ञान लगा हुआ जिसे आप किताबों में भी पढ़ सकते है। तो चलिए दोस्तों बिना समय व्यर्थ करते हुए जानते है मौसम देखने वाला apps के बारे में।

मौसम देखने वाला Apps [Mausam Dekhne wala Apps]

1. AccuWeather [बारिश देखने वाला app]

Accuweather एक american कंपनी द्वारा बनाया गया एक फ्री app हैं। यह कंपनी बहुत पुरानी है और यह app भी सालों से हमे मौसम की जानकारी दे रहा है। इस app से आप अपने मौहल्ले, एरिया और शहर का मौसम देख सकते हैं।

दोस्तों मौसम देखने के मामले में accuweather बेस्ट app है इसका interface भी user friendly है इसे इस्तेमाल करने में आपको भी बिल्कुल परेशानी नही आएगी। इससे मौसम देख कर आप अपना trip plan कर सकते है।

इस मौसम देखने वाला app को आप google play store से, या नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बहुत simple है और यह बिल्कुल safe app है इसे आप ज़रूर download करें।

App NameAccuWeather
Size 52 Mb
Rating4.1*
Download100 Million+

2. Weather

अब बात करते है weather नामक यह शानदार मौसम देखने वाला app के बारे में. इस app की मदद से आप जहां चाहे वहां पूरे एक हफ्ते का मौसम देख सकते है. इसमे आपको बढ़िया themes भी मिलते है।

इस app से आप भारत के किसी भी राज्य, शहर और भारत के बाहर किसी दूसरे देश मे भी वहां का मौसम देख सकते हैं। यह app सभी mobile phones कर लिए बनाया गया है यह आपके phone में भी work करेगा।

इस app कप download करने के लिए अपने google play store पर weather app search करें, या फिर डायरेक्ट download करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें यह download होना शुरू  हो जाएगा. यह बिल्कुल फ्री app है।

App NameWeather
Size 9.1 Mb
Rating4.5*
Download50 Million+

3. Weather & Radar

दोस्तों यह काफी professional app है इससे आप अगले 14 दिन का मौसम देख सकते है। इसमे आपको radar वाला शानदार feature मिलता है जो radar आपको आंधी, तूफान आने से पहले ही आपको सावधान कर देगा। 

इस app से आप तापमान भी देख सकते है। अगर आप कहीं जाने से पहले इस app से मौसम देखते है तो आपकी काफी सारी परेशानी दूर हो सकती है और वैसे भी दोस्तों काफी लोगों को मौसम देखने का शौक़ भी होता है।

Weather & radar एक फ्री और कमाल का मौसम देखने वाला app है इससे अच्छा app अपकप कहीं नही मिलेगा इसे तुरंत download करने के लियर नीचे download बटन पर click करें। आप चाहे तो इसे google play store से भी download कर सकते है।

App NameWeather & Radar
Size 32 Mb
Rating4.3*
Download50 Million+

4. World Weather Forecast

यह app भी मौसम देखने के लिए उत्तम है इससे आप दुनिया के सभी जगहों का मौसम देख सकते है। इसमे आपको काफी अच्छा interface मिलता है. इससे आप हवा की रफ्तार का अनुमान भी लगा सकते है।

इस app में अपकप widget वाला feature मिलता है जिससे आपके screen पर हर वक़्त अपको मौसम का पता लगता रहेगा। यह बहुत simple app है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी की ज़रूरत नही पड़ेगा इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

इस app को 23 नवंबर 2017 को release किया गया था। इसे आप google play store से, या नीचे दिए गए download बटन से download कर सकते है. इसे download करना बिल्कुल फ्री है।

App NameWorld Weather Forecast
Size 11 Mb
Rating4.3*
Download10 Million+

5. Yahoo Weather

दोस्तों मशहूर और बहुत बड़ी कंपनी yahoo जिसने अपने एक mausam देखने वाला app yahoo weather के नाम से लांच किया है। इस app से आप आने वाली आंधी, तूफान, बारिश और धूप का पता लगा सकते है।

इस app में आपको पूरे हफ्ते के मौसम की जानकारी मिलेगी। इससे आप अपने मौसम को देखते हुए अपने plans बना सकते है। हालांकि दोस्तों कभी कभी मौसम में अचानक से बदलाव के कारण यह app बिल्कुल accurate जानकारी नही दे पाते।

इस app को आप जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है, इसे लाखों ने पंसद किया है आपको भी ज़रूर पसन्द आएगा। इसे download करने के लिए नीचे दिए बटन पर click करें या आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से भी download कर सकते है।

App NameYahoo Weather
Size 33 Mb
Rating4.4*
Download10 Million+

Final Words

तो ये दोस्तों आज का article जिसमें मैंने आपको बताया मौसम देखने वाला apps के बारे में। उम्मीद है दोस्तों आपको ये article पसन्द आया होगा। अगर आपको इस article से संबंधित कोई सवाल है तो हमें comment करने ज़ुरूर बताये।

अगर आपको ये article पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करदें और उन्हें भी बता दे  मौसम देखने वाला apps के बारे में और अगर आपको किसी और चीज़ की जानकारी चाहिए तो वो भी आप नीचे comment करके बताये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें