दोस्तों आज हम जान ने वाले है की PUBG गेम का मालिक कौन है? और PUBG गेम किसने बनाया है?
आप सभी को पता है की आज के समय में PUBG गेम पुरे दुनिया में इतना मशहूर हो चूका है की ये गेम आपको सभी के फ़ोन में आपको देखने को मिल जाता है
PUBG ये गेम सबसे पहले कंप्यूटर के लिए बनाया गया था लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस गेम को मोबाइल वर्ज़न में मार्च २०१७ में गूगल प्ले स्टोर में लौंच कर दिया गया |

Pubg सबसे पहले सिर्फ Computer और XBOX में उपलब्ध था लेकिन जब इस गेम का मोबाइल version लाँच हुआ तो इस गेम ने दुनिया के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिया
गूगल प्ले स्टोर में ये गेम अभी No 1 एक्शन और शूटिंग गेम है | इस गेम की ख़ास बात ये है की इस गेम में आपको लाइव चैट यानि की आप अपने दोस्तों के साथ लाइव बात कर सकते है
इस वजह से आप इस गेम को खेलते समय आपको कभी बोर नहीं होंगे |
Table of Contents
PUBG गेम का मालिक कौन है?
पब्जी का मालिक साउथ कोरियन कंपनी BlueHole है इस कंपनी ने सबसे पहले PUBG का कंप्यूटर Version लाँच किया था |
PUBG का मोबाइल वर्ज़न BlueHole ने चायनीज गेमिंग कंपनी Tecennet के साथ मिलकर बनाया था लेकिन इसकी मालकी अभी भी BlueHole के पास है
Bluehole कंपनी ने इस गेम के लिए अलग से Pubg CORPORATION की स्थापना की और PUBG के लोगो से अपना नाम हटाकर Pubg CORPORATION ये नाम रख दिया
भारत में PUBG बैन होने के बाद सभी लोग इस गेम को चायनीज गेम मानकर डिलीट करने लगे लेकिन फिर बाद में PUBG India ने Confrom कर दिया की ये गेम चायनीज नहीं है
सिर्फ इस गेम के कुछ Rights Tecent गेमिंग के पास थे लेकिन अब वो भी अब उनसे ले लिया गये है
पब्जी का फुल फॉर्म क्या है
PUBG का फुल फॉर्म ( Player unknowns Battlegrounds ) ये है इसका ये नाम रखने का कारण ये है की Brandan Green अपना नाम हर गेम में unknown Player ऐसा रखते थे
इसलिए इस गेम का नाम इसी वजह से Player unknowns Battlegrounds ये रख दिया गया है
क्या PUBG चायनीज अप है ?
बिलकुल नहीं . जैसा की मैंने सुरुवात में ही बताया है PUBG का मालिक एक कोरियन कंपनी है इसलिए ये गेम चायनीज नहीं है बल्कि ये कोरियन गेम है लेकिन इस गेम का मोबाइल VERSION चीनी कंपनी ने Develop किया है
PUBG को साउथ कोरिया की कंपनी BLUEHOLE और BRENDAN GREEN ने मिलकर बनाया है Branden Green और उनके टीम ने मिलकर इस गेम को कोरिया में Developeकिया है
असल में BRENDAN GREEN एक PROFESSINAL फोटोग्राफर है लेकिन उन्हें गेमिंग का बहुत शौक है इस गेम का आइडिया उनको एक जापानी मूवी को देखकर आया
और फिर उन्होंने इस आइडिया को कोरियन कंपनी के साथ शेयर किया
पब्जी का बाप कौन है इसके बारे में बहुत से आर्टिकल्स गूगल में है लेकिन कोई कहता है पब्जी का बाप फ्री फायर है और कोई कहता है Call of Duty है लेकिन Youtube के वीडियोस के अनुसार फ्री फायर ही पब्जी का बाप है
आज आपने क्या जाना
मुझे पूरी आशा है कि पब्जी गेम का मालिक कौन है? ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, और आपको पता ही चल गया होगा की पब्जी का मालिक कौन है?
अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई भी शंका हो या सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमे जरुर बताये
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप कृपया इसे शेयर करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे धन्यवाद !
Pingback: 5 मिनिट में गेम कैसे बनाये और पैसे कमाए ? - पूरी जानकारी
Pingback: क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं ? 5 सीक्रेट सवालो के जवाब
Pingback: ★ गूगल मेरा नाम क्या है बताओ★ Google Tumhara Naam Kya Hai ★